DESK “इंडिया” गठबंधन ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को झामुमो ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि “इंडिया” ने जमशेदपुर सीट बीजेपी की झोली में डाल दिया है. वैसे कुड़मी बहुल क्षेत्र में गैर कुड़मी को टिकट देकर झामुमो ने बड़ा रिस्क लिया है. समीर मोहंती बतौर बहरागोड़ा विधायक जरूर फिट बैठते हैं मगर सांसद के रूप में जमशेदपुर की जनता उन्हें स्वीकार करती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. वैसे अब सबकी निगाहें जेबीकेएसएस पर टिक गई है. जेबीकेएसएस यदि यहां मजबूत प्रत्याशी उतारती है तो समीर मोहंती के लिए संभावना बन सकता है फिलहाल इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है.
विधानसभा के लिहाज से जमशेदपुर पूर्वी को छोड़ सभी पांच विधानसभा पर “इंडिया” का दबदबा जरूर है मगर हालिया सर्वे में जो बात निकलकर सामने आए हैं उसके अनुसार सभी की निगाहें “इंडिया” गठबंधन के उम्मीदवार पर टिकी थी. समीर मोहंती को टिकट मिलने के बाद समीकरण बदल गए हैं. यहां के ग्रामीण मतदाताओं में विद्युत को लेकर नाराजगी थी, मतदाता यहां सशक्त उम्मीदवार उतारे जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे. अब उनके सामने विकल्प नहीं है. अब सबकी निगाहें जेबीकेएसएस पर टिक गई है. वैसे जेबीकेएसएस यहां चुनाव जीतने नहीं जा रही है मगर विद्युत के लिए मुसीबत जरूर पैदा कर सकती है. शहरी मतदाता यहां निर्णायक की भूमिका में जरूर होंगे. यहां अल्पसंख्यक वोट भी काफी मायने रखेगा. बावजूद इसके जमशेदपुर लोकसभा पर विद्युत वरण महतो को समीर मोहंती टक्कर देने की स्थिति में नहीं हैं. हां यदि “इंडिया” मजबूती से लड़ गया तो मुकाबले में जान आ सकता है.