जमशेदपुर: न्यायालय में पार्क में ई कोर्ट बनाने पर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को फिर हंगामा कर दिया. अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर पार्क से ई कोर्ट का कंटेनर नहीं हटाया गया तो अधिवक्ता लंबा आंदोलन करेंगे. बता दें कि गुरुवार की सुबह जब अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे तो देखा कि पार्क में ई कोर्ट का कंटेनर रख दिया गया है. इसी कंटेनर में ई कोर्ट बनाया गया है. इसके बाद अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
अधिवक्ताओं का कहना है कि पार्क में ई कोर्ट नहीं बनने दिया जाएगा. यह पार्क लोगों के बैठने के लिए है. यहां अधिवक्ता भी बैठते हैं. एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि पार्क को पखवाड़े भर पहले तोड़ दिया गया था. तब भी अधिवक्ताओं ने विरोध किया था. तब जिला जज ने भरोसा दिलाया था कि पार्क को दोबारा बनवाया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यहां कंटेनर रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने हड़ताल का ऐलान किया है. मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा. यह पार्क जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की निधि से बनाया गया था.