सरायकेला/ Pramod Singh नामांकन दाखिल करने के बाद सिंहभूम से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा चुनावी प्रचार में जोर- शोर से जुट गई है. बुधवार को गीता कोड़ा ने सरायकेला शहरी क्षेत्र के नोरोडीह, राजबांध, नीमडीह, गैरेज चौक, हेंसाहुड़ी के विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान जगह- जगह गाजे- बाजे के साथ लोंगों ने फूल- माला पहनाकर गीता कोड़ा का स्वागत किया. गीता कोड़ा ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
देखें video
इस मौके पर गीता कोड़ा ने लोगों से कहा कि आप सबों ने विगत 10 वर्षों से मोदीजी के ऊपर विश्वास कर भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल निशान में अपना वोट दिया है.
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के लोंगों के लिए काम करतें हैं. देश- विदेश में रहने वाले हमारे क्षेत्र के भाइयों की चिंता मोदीजी को है. विशेषकर बाहर काम करने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए मोदीजी कई योजना बना कर काम कर रहे हैं. मोदीजी आदिवासी भाइयों के शुभचिंतक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमसभी के लिए घर, राशन, पीने का पानी, गैस कनेक्शन, किसानों को सहायता, महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. लायी हैं. मोदीजी के हाथों को मजबूत करने के लिये कमल फूल निशान पर मतदान करने की अपील करने मैं आपसबों के पास आई हूं, जिससे कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, और हमलोंगों का जीवन सुरक्षित हो सके. गीता कोडा ने लोगों के समस्याओं से अवगत होकर समाधान का पूरा भरोसा दिया.
बाईट
गीता कोड़ा (बीजेपी प्रत्याशी)
जनसंपर्क अभियान में नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, भाजपा नेता गणेश महाली, सोहन सिंह, राजकुमार सिंह समेत भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.