आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों भीषण जलसंकट की स्थिति बनी हुई है. नगर निगम प्रशासन रोस्टर बनाकर टैंकर से चिन्हित वार्डों में युद्धस्तर पर जलापूर्ति करा रहा है. साथ ही पेयजल से संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इसके लिए मोबाइल नंबर 8409541504 और 8540830284 जारी किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि पेयजल संकट को लेकर नगर निगम गम्भीर है. हर दिन 14 टैंकरों के माध्यम से 1.80 लाख लीटर पानी चिन्हित वार्डों में नियमित रूप से सप्लाई किया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से वार्डों में अलग से जलापूर्ति कराई जा रही है. एचवाईडीटी का करीब 2.80 करोड़ राशि आवंटित है. आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण उसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है. चुनाव आयोग से सचिव स्तर से पत्राचार किया गया है. ईओआई के जरिये 10 टैंकर के लिए टेंडर निकाले गए है मगर यह मामला भी आदर्श आचार संहिता की वजह से अधर में लटका हुआ है. इतना ही नहीं अपने स्टेक होल्डर्स से भी सीएसआर के तहत टैंकर से जलापूर्ति कराई जा रही है. आचार संहिता समाप्त होते ही युद्धस्तर पर जलापूर्ति के काम में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है, और कहा कि नगर निगम प्रशासन जलापूर्ति को लेकर गंभीर है.