साहिबगंज: जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे गहरी नींद में सो रहे परिवार पर एसिड अटैक की घटना से सनसनी फैल गई है. इस घटना में महिला सहित चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं सभी को अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
घायलों में 60 वर्षीय फुलबानो बीवी, 35 वर्षीय हसीन बीवी, 25 वर्षीय आलम शेख और 15 वर्षीय शबनम खातून शामिल है. सूचना मिलते ही राजमहल थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप अर्धनिर्मित मार्केट कांप्लेक्स के छत पर सो रहे एक परिवार पर एसिड फेंक कर हमला किया गया. इस हमले में परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इधर घटना को लेकर राजमहल एसडीओ कपिल कुमार ने बताया कि एसिड अटैक की घटना की जांच गंभीरता से चल रही है. घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम एवं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं.