सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति के द्वारा जानकारी दी गई कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसरण में जिला स्तरीय सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है. जिसका उद्देश्य प्रचार-प्रसार के क्रम में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तावित विज्ञापनों की जांच एवं प्रमाणन और पेड न्यूज़ से संबंधित मामलों की जांच है.
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बिंदुवार चर्चा करते हुए वर्तमान लोकसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में समिति के सदस्यों की संज्ञान में आने वाले या विभिन्न माध्यमों से उनके संगठन में ले गए पेड न्यूज़, भ्रामक और गलत खबरों से संबंधित मामलों को समिति के समक्ष विमर्श हेतु रखने की बात कही.
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में लोगो को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही ह. उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़ चकर हिस्सा लेना चाहिए.