खरसावां : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मद्देनजर कुचाई के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुचाई के पोडाकांटा पंचायत के कुजाडीह और तिलोपदा पंचायत के गालुडीह में जिला जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के सौज्नीय एवं लोक कला मंच के कलाकारों के द्वारा नुक्क्ड नाटक कर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.
कलाकारों ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से बताया कि आगामी 13 मई को होने वाले खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करे. ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए. कलाकारों ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए. मतदान भविष्य का विधाता होता है.
युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए. मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें. साथ ही एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है. हमें वोट डालने का अधिकार है. इसका हमें उपयोग करना चाहिए. मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके.
नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई.