खरसावां : खरसावां प्रखंड अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम का एकमात्र सरकारी विद्यालय खरसावां मॉडल स्कूल के बच्चों को मैट्रिक की परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है. स्कूल के सभी बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन रिजल्ट प्राप्त किया है जिससे स्कूल का नाम रौशन हो गया है. स्कूल के अभिजीत मालाकार ने 438 (87.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर पहला स्थान, जया महतो ने 414 (82.80 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं अर्चिता दास कुल 408 (81.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया.
इसके साथ ही चौथा शिवानी मोहंती 79.60 प्रतिशत, पांचवा साहिल महतो 79.40 प्रतिशत, छठवां लक्ष्मी महतो एवं सिमरन महतो 78.60 प्रतिशत, सातवां अलीशा मुखी 77.20 प्रतिशत, आठवां साइमिन शाहिद 76.60 प्रतिशत, नौवां विकाश जोंको 75.80 प्रतिशत, दसवां अनिमा महतो 75.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करते हुए पुरस्कार प्राप्ति के स्थान प्राप्त किये।ॉ.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासमती मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय में कम संसाधनों के बावजूद एवं कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला के सभी विषयों को देखते हुए केवल तीन शिक्षकों के द्वारा इस प्रकार की उत्कृष्ट रिजल्ट करना हमारे लिए अत्यन्त गौरव की बातें हैं. इस उत्कृष्ट रिजल्ट के पीछे शिक्षक जीडी महतो एवं शिक्षिका शशिवाला बागे का मार्गदर्शन अत्यंत सराहनीय रही, जिसके लिए सभी विद्यार्थी हमेशा इन शिक्षकों के ऋणी महसूस करेंगे.