गया/ Pradeep Ranjan शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में मतदान कर्मी अपने- अपने बूथों के लिए रवाना हो गए. हालांकि गया कॉलेज में काफी गहमा- गहमी का माहौल था. हर कोई अपनी सामग्री लेकर बूथ पर रवाना होने के लिए काफी उत्साहित दिखा. उनके साथ सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया.
जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती ने मतदान कर्मियों को मुहैया कराई जा रही सामग्रियों का स्वयं जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए.
video
इस संबंध में मतदान कर्मी दयानंद शंकर ने बताया कि हमारी ड्यूटी बेलागंज विधानसभा में लगाई गई है. विविपैड एवं ईवीएम मशीन सहित कई अन्य सामग्रियों को मुहैया कराया गया है. जिसके बाद हमलोग उक्त सामग्रियों को लेकर बेलागंज के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है. कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. काफी सुगम व्यवस्था है. कल अगले सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसे हमलोग अच्छे तरीके से संपन्न करेंगे. इसके अलावा जो दिशा निर्देश प्रशिक्षण के दौरान हमें दिया गया है, उसका भी हमलोग उचित अनुपालन करेंगे.
बाइट
दयानंद शंकर (मतदान कर्मी)
वहीं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि गया जिले में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें गया संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. सभी क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराई गई है. साथ ही उन्हें बूथों पर रवाना किया गया है. हम आम जन से भी चाहेंगे की ज्यादा से ज्यादा मतदान की प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले. कहीं किसी तरह की परेशानी नहीं है, अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क करें.
बाइट
डॉ. त्यागराजन एसएम (डीएम गया)