चाईबासा: Jayant Pramanik शहरी क्षेत्र में इस बार रामनवमी का पर्व विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण राजनीतिक दलों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रामनवमी के बहाने मतदाताओं के बीच रहने और संपर्क स्थापित करने का सुनहरा मौका आखिर वे कैसे छोड़ सकते थे. सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा चाईबासा शहर में निकाले गए रामनवमी जुलूस में शामिल हुए. जहां उनका स्वागत किया गया. दोनों को अखाड़ा समितियों की ओर से भगवा अंगवस्त्र और तलवार भेंट किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लाठी के जरिए करतब भी दिखाए. लाठी भांजकर उन्होंने जैसे संदेश देने का प्रयास किया कि कलाकारी और दबंगई उन्हें भी आती है.
वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी जोबा मांझी के पुत्र जगत मांझी भी चाईबासा शहर में लोगों के बीच नजर आये. उन्होंने चाईबासा शहर के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण कर पूजा- अर्चना की और भगवान श्रीराम और बजरंगबली से अपनी मां की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. लोकसभा चुनाव के कारण दोनों ही प्रत्याशी और उनके लोग किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. माना जा रहा है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला खड़ा है, लेकिन अंतिम फैसला तो मतदाता ही करेंगे और उसका परिणाम 4 जून को सामने होगा. तब तक दोनों तरफ से जोर आजमाइश हो रही है.