चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : अनुमंडल क्षेत्र में लोगों के बीच धार्मिक आस्था दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. गांव गांव में मंदिर बनाए जा रहे हैं. आराध्य देव की मूर्ति स्थापित की जा रही है और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को रघुनाथपुर के दास टोला में बजरंगबली पूजा समिति द्वारा बजरंग बली की मूर्ति स्थापित किया गया. यहां बजरंग बली हनुमान का मंदिर निर्माणाधीन है. नव स्थापित बजरंग बली हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पुजारी शिबू बनर्जी के द्वारा संपन्न कराया गया.
मौके पर पुजारी शिबू बनर्जी ने कहा कि बजरंग बली हनुमान इस संसार के जीवित देवता हैं. इनकी पूजा अर्चना करने प्रभु श्रीराम भी प्रसन्न होते हैं. इसके पूर्व महाष्टमी के पावन अवसर पर बजरंगबली पूजा समिति की और से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. घाघरा नदी से 201 बालिका व महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर पवित्र जल माथे पर उठाया.
रघुनाथपुर के दास टोला में स्थित नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में कलश स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया. समिति की ओर से मेरी जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाएगी। बताया गया कि ग्रामीण और भक्तों के सहयोग से जल्द मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.