रांची: मंगलवार को ईडी फिर लय में नजर आई. जहां सुबह से ही ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता अंतू तिर्की सहित पार्टी के कई नेताओं के ठिकाने पर दबिश दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने रांची जिला जेएमएम के पूर्व सचिव अंतू तिर्की के बरियातू रोड स्थित घर पहुंची है. ईडी के अधिकारी अंतू तिर्की से पूछताछ कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पुराने कार्यालय के समीप अंतू तिर्की का आवास है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन से जुड़े मामले को लेकर अंतू तिर्की के घर पर छापेमारी हुई है. अंतू तिर्की जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. जमीन घोटाले मामले में जेएमएम नेता के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही हैं. मंगलवार की सुबह ईडी की टीम जेएमएम नेता अंतू तिर्की के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब हैं कि नौ अप्रैल को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ईडी ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम छापामारी कर रही है.