गम्हरिया: थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान सिंहभूम लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ हाथापाई करने के मामले में दोनों पक्षों ने गम्हरिया थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है. एक पक्ष से भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने होपना मार्डी, शंभू टुडू, लक्ष्मण टुडू, मोहन नायक समेत अन्य पर छेड़खानी करते हुए गलत करने का प्रयास का आरोप लगाया है.
वही दूसरे पक्ष से स्थानीय निवासी हाेपना बेसरा ने अमित सिंह, चिन्मय महतो, सुनीता मिश्रा, गणेश महाली, रश्मि साहू, रमेश हांसदा, गौरी शंकर टुडू, बाबूराम मार्डी और संगीता टुडू समेत अन्य पर मुर्गाघुट्टू गांव के तिलका चौक के समीप जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज करने का आरोप लगाया है.
इधर शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दे कि रविवार को सिंहभूम लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा अपने समर्थकों के साथ पूर्वी गम्हरिया मंडल के मोहनपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने पहुंची थी. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ हाथापाई की. इधर ग्रामीणों ने हाथापाई के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. ग्रामीणों ने बताया कि गीता कोड़ा और उनके समर्थकों ने ग्राम सभा की अनुमति लिए बगैर गांव में घुसने का प्रयास किया और पारंपरिक जाहेर थान का अपमान किया. इसी वजह से ग्रामीण उग्र हुए.
वहीं झामुमो ने इस प्रकरण में पार्टी की संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि बेवज़ह मामले में झामुमो और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम घसीटा जा रहा है. इस प्रकरण से पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है. झामुमो ने इसे बीजेपी का साजिश करार दिया.