खरसावां/ Jayant Pramanik : आमदा उदलखाम सत्संग केंद्र में पहला बैशाख बंगला नव वर्ष के उपलक्ष्य में संतोष महतो की अध्यक्षता में एक सत्संग का आयोजन किया गया. समवेत प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सत्यानुसरण एवं चलार साथी पुस्तक का वाणी पाठ किया गया. पंजाधारी सुदामय महतो ने कहा कि मनुष्य को सदगुरु के शखा में आने के बाद ही आध्यामिक शक्ति प्राप्त है.
विज्ञापन
उन्होंने ठाकुर अनुकूल चंद्र जी को केंद्रीय कर कार्य करने की बात कही. संतोष महतो ने कहा कि वर्तमान युग में सब दुखो का निवारण सदगुरु है.उन्होंने नव वर्ष के अनुसर पर सबों का मंगल कामना किये. सागर महतो ने भजन प्रस्तुत कर सदगुरु की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से समोनाथ केशरी,मनसा महतो, शिवा महतो,सिद्धार्थ महतो , सुशांत महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन