गम्हरिया: सतबहिनी धीरजगंज वासंती पूजा में 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई. 301 महिलाओं ने हिस्सा लिया. पूरे विधि- विधान के साथ गाजे- बाजे बीच महिलाएं कलश लेकर पूजन स्थल पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित करते हुए माहा सप्तमी पूजा की शुरुआत हुई.
शाम को कमेटी की ओर से संस्थापकों को सम्मानित करने एवं जागरण का आयोजन किया गया है. कल बाउल संगीत का कार्यक्रम होगा और नवमी के दिन भंडारा का आयोजन किया गया है. बताया गया कि इस साल पांच हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया है.
इसे सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक सुभाष गोराई, अध्यक्ष बंकिम चौधरी, उपाध्यक्ष शशि भूषण दास, सचिव रुपेश गोराई, सह सचिव कानू किशोर बेरा, उत्पल चौधरी, बकेश्वर पालुई, उजजल चटर्जी, गुणाधर दास, सुनील दास, परेश चौधरी, शंभू कर्मकार, कार्तिक दास, प्रकाश मंडल, सागर पलुई, अमित पाल, तापश घोष, धनंजय पाल ,गगन दास, राहुल दास,बालाराम दास, चिरंजित दास आदि पूरी तन्मयता से जुटे हैं.