गया/ Pradeep Ranjan शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. अधिकारी लगातार गांधी मैदान का जायजा ले रहे हैं. वहीं गांधी मैदान में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, साथ ही विशाल मंच का भी निर्माण कराया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे.
उनके साथ केंद्र एवं बिहार सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित होंगे. गांधी मैदान के चारों तरफ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं कार्यक्रम में जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पास निर्गत किया जा रहा है. जिन्हें पास उपलब्ध है, वही गांधी मैदान में प्रवेश कर सकेंगे. वहीं सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह- जगह मेटल डिटेक्टर द्वार बनाया गया हैं. इसके अलावा डॉग स्क्वायड दस्ता द्वारा लगातार कार्यक्रम स्थल के आस- पास सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
देखें video
इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया की धरती पर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ- साथ गयावासी उनका जोरदार स्वागत करेंगे. उन्होंने जो नारा दिया है 400 का पर वह सच्चा साबित होगा. इसके अलावा बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. गया संसदीय सीट से एनडीए के उम्मीदवार जीतन राम मांझी की जीत के लिए लगातार हमलोग जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जीतन राम मांझी की सर्वाधिक वोटो से जीत सुनिश्चित होगी.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा (प्रभारी- भाजपा किसान मोर्चा)