DESK आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने पहली बार अपने वार्ड से बाहर अपनो से दूर रहकर लोकआस्था के महापर्व चैती छठ व्रत किया. आपको बता दें कि पूर्व पार्षद इन दिनों कोडरमा के एक निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हैं. निकाय चुनावों में विलंब होने और रोजी- रोटी की तलाश में पूर्व पार्षद ने शिक्षण का मार्ग चुना और उन्होंने कोडरमा का रुख किया. हालांकि वे समय- समय पर वार्ड की जनता से मिलने और उनकी समस्याओं का सामाधन करने यहां आती हैं. काम निपटाकर वापस लौट जाती हैं.
नीतू शर्मा ने चैती छठ के कुछ फोटोग्राफ अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि परंपरा का निर्वहन जरूरी है, कर्म के साथ धर्म का निर्वहन होना चाहिये. मैने पूरी निष्ठा के साथ इस व्रत को किया है. यहां मुझे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. हां अपने वार्ड की जनता की गैरमौजूदगी में थोड़ा नीरस जरूर लगा मगर कर्तव्य का निर्वहन भी जरूरी है. हमने छठि मैया से अपने वार्ड की जनता के खुशहाली की कामना की है. फिलहाल रोजी- रोटी की चिंता है. समय आने पर वार्ड की जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगी. वैसे भी समय- समय पर मैं अपने वार्ड की जनता से मिलने और उनकी समस्याओं के सामाधन के लिए उपलब्ध रहती हूं. मेरे ऊपर स्कूल के बच्चों की जिम्मेदारी है इसका मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही हूं. नगर निगम के चुनाव होने तक मुझे वैकल्पिक मार्ग तो चुनना ही होगा, जब जनता दुबारा आशीर्वाद देगी तो फिर जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगी.