गया/ Pradeep Ranjan जिले के बेलागंज स्थित पड़ाव मैदान में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया गया. बेलागंज के इस सभा मे चिलचिलाती धूप के वावजूद काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार मांझी भी उपस्थित थे.
नेताओं द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई.
देखें video
सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 के चुनाव में आदरणीय नीतीश कुमार के द्वारा 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया गया, उसे 2025 तक पूरा करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्री मांझी के खिलाफ जिनको उम्मीदवार बनाया गया है उनके पिता की हत्या किन लोगों ने की थी यह जगजाहिर है.
वहीं चिराग पासवान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के हर वर्गों के उत्थान का काम कर रहे हैं. इसलिए हमसबों की जिम्मेवारी बनती है कि उनको मजबूती प्रदान करें. उन्होंने कहा कि मांझी जी जब जीत कर जाएंगे तब आदरणीय मोदी जी के बगल में बैठेंगे और हम सबों के विकास की चर्चा करेंगे.
वहीं स्थानीय युवा लोजपा नेता सुबोध कुमार ने कहा कि आज की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए चिराग पासवान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आए थे, जिन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा और इसके लिए लगातार जनसभाएं की जा रही है. कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीताने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत है.
बाइट
सुबोध कुमार (युवा नेता लोजपा (रा.)