आदित्यपुर: मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप स्थित एमटीसी मॉल के पीछे हुए बमकांड मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों की माने तो शुक्रवार को इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले से जुड़े तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को हिरासत में लिया है जिन्हें गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
सूत्रों की माने तो बम चलाने में माहिर अपराधकर्मी मोती विशोई और मंतोष महतो के साथ एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज में मील साक्ष्यों के आधार पर उक्त अपराधियों की पहचान होने के बाद एक टीम गठित कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. फिलहाल पुलिस कांड में शामिल अन्य अपराधियों और सरगना की भूमिका पर जांच कर रही है.
इंडिया न्यूज़ वायरल की ख़बर से पुलिस को मिला लीड
बता दें कि घटना के बाद से ही इंडिया न्यूज वायरल लगातार क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों एवं उनके द्वारा पूर्व में किए गए वारदातों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया. अपनी रिपोर्ट में हमने उन सभी अपराधियों का जिक्र किया है जिसकी उक्त घटना में संलिप्तता संभावित थी, तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस को हमारी रिपोर्ट से लीड मिली और कांड का उद्भेदन होने के कगार पर है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस खुलासे में क्या बताती है. आखिर अजय प्रताप सिंह और बाबू दास पर बोतल बम से हमला क्यों हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है ? इसपर हमें पुलिस के खुलासे तक इंतजार करना होगा.
जानें क्या है घटनाक्रम
बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात करीब 9:15 बजे के आसपास आदित्यपुर थाना अंतर्गत टीचर्स ट्रेंनिंग मोड़ स्थित एमटीसी मॉल के पीछे कारोबारी अजय प्रताप सिंह और बाबू दास आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान 5- 6 की संख्या में अपराधियों ने उनपर बोतल बम से हमला कर दिया. जिसमें अजय प्रताप सिंह बुरी तरह जख्मी हुए. वही बाबू दास को हल्की- फुल्की चोटे आई. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मामले का लगभग खुलासा कर लिया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस कब तक विधिवत कांड का खुलासा करती है.