बहरागोड़ा: प्रखंड के माटीहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के समीप चाकुलिया- बहरागोड़ा मुख्य सड़क के किनारे खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से घटनास्थल पर 3 महिला मजदूर की मौत हो गई है और 4 महिला मजदूर घायल हुए हैं. घटना बुधवार दिन के किरीब 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सभी घायल महिलाओं को ईलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. सभी 4 महिला मजूरों का इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि सभी महिलाएं भूतिया पंचायत के बनिया कुंदर गांव की निवासी है. तत्काल सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार तथा अंचल पदाधिकारी भोले शंकर महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होने तुरंत जेसीबी मंगवाकर घायलों को तथा मृतको को मिट्टी से बाहर निकाल कर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया. मिली जानकारी के अनुसार खोड़ी मिट्टी से ग्रामीण अपने घरों में लेपन के लिए करते हैं. बुधवार को सभी महिला मजदूर खुदाई खुदाई कर रही थी, इस दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से मजदूरों के ऊपर गिर गया. इस घटना से 3 महिला मजदूरों की मिट्टी के नीचे दबने से घटनास्थल ही मृत्यु हो गई तथा 4 महिला मजदूर घायल हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.