सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी व ईद को लेकर बुधवार को सरायकेला थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल कुमार ने किया. थाना प्रभारी ने ईद पर मस्जिदों में होने वाले सामूहिक नमाज व समय की जानकारी ली. रामनवमी को लेकर 18 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा के रूट चार्ट की जानकारी ली.
थाना प्रभारी हीरालाल कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि उपरोक्त अवसरों पर शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निबटेगी. लोगों से अपील की गयी कि शांति में खलल डालने वालों के बारे में पुलिस को बताये. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान ना दें व अफवाह फैलानेवाले को चिह्नित कर पुलिस को सूचना दें.
थाना प्रभारी ने बताया रामनवमी जुलूस के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक- चौराहो के साथ- साथ जगह- जगह पुलिस के जवान तैनात रहेगे. पुलिस की नजर असमाजिक तत्यों के साथ साथ रामनवमी के दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला यस्मिता सिंह, सीओ प्रवीण कुमार सिंह समेत शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.