खरसावां: आगामी ईद और रामनवमी को लेकर मंगलवार को खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी शीला उरावं एवं खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में की गई.
बैठक में शांतिपूर्ण व भाईचारगी के साथ ईद एवं रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि आगामी 11 अप्रैल को खरसावां के बेहरासाई, कदमडीहा और गोढपुर के विभिन्न मस्जिदो और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी. ईद का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई. जबकि आगामी 17 अप्रैल को खरसावां में पारंपरिक मार्ग पर सरकार के गाइडलाइन के तहत रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा. रामनवमी जुलूस दोपहर 2 बजे निकलेगी, जो अपने पारंपरिक मार्गो से होते हुए रात 10 बजे समाप्त होगा. रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने और विवादास्पद गाने बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. खरसावां में रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण वातावरण में निकालने का निर्णय लिया गया.
वहीं रामनवमी जुलूस के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक- चौराहो के साथ- साथ जगह- जगह पुलिस के जवान तैनात रहेगे. पुलिस की नजर असमाजिक तत्यों के साथ साथ रामनवमी के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष रहेगी. अफवाह फैलाने पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस को सूचना देने की अपील की गई, ताकि अफवाह फैलाने वालों पर कारवाई की जा सके. उस दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.
*अफवाह फैलाने पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई- बीडीओ*
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि सौहार्दपूण वातावरण में त्योहार मनाने के लिए खरसावां का अपना इतिहास रहा है. इस वातावरण को बनाये रखे. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अफवाह व गडबड़ी फैलानें वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दे.
*ईद, रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं- गौरव*
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि ईद एवं रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. सभी धार्मिक जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग से समय पर ही निकाली जाए. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के वॉलंटियर सक्रिय रहेंगे. अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखना है और किसी प्रकार की कोई बात होगी, तो अविलंब पुलिस को सूचना दें.
*ये थै मौजूद*
बैठक में बीडीओ प्रधान माझी, सीओ शीला उरांव, थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया विशुलाल माझी, मुखिया नागेश्वरी हेम्ब्रम, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, हाजी अब्दुल गनी, सुशील षांड़गी, गोवर्धन राउत, खालिद खान, एएसआई जैतून मिंज, सुशील षांडगी, मो0 शोहेब, मो0 राज तबरेज, अजय मिश्रा, सुब्रत सिंहदेव, नयन नायक, होपना सोरेन, अपुन सिंहदेव आदि मौजूद थे.