सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के एस्पायर संस्था द्वारा पोड़ाहाट क्लस्टर अंतर्गत आने वाले लोंजो पंचायत के निचल्दा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसमे केदाबीर प्राथमिक विद्यालय एवं कर्मबा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवेज असरफ एवं मुंडा, मानकी द्वारा फीता कटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया.
सभी विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका , अभिभावक माता पिता शामिल हुए. इसमें विभिन्न प्रकार जैसे क्राउन, ड्रॉइंग गणित रेस, विज्ञान रेस, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट,क्लेवर्क, बेलून फोड़, म्यूजिकल चेयर, साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी, नागपुरी हो आदिवासी भाषाओं नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के शिक्षक शिक्षिका ने कहा इस तरह का कार्यकम सरकारी विद्यालय में नहीं होता है. मौके पर शिक्षक मंगल सिंह सुंडी, शिक्षक चंद्र गुप्त चाकी, वार्ड सदस्य बेहरा दिग्गी, एस्पायर संस्था घनश्याम पूर्ति,सिद्धु जोंको, सोमनाथ चतर,जगरनाथ सोरेन,विकाश माझी, जगन्नाथ माझी, अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए थे.