कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने आगामी लोकसभा चुनाव में अत्याधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को कारखाना परिसर में वोटर जागरूकता अभियान चलाया. जहां कर्मचारियों को जागरूक करने के साथ- साथ मतदान अवश्य करने की भी शपथ दिलाई गयी.
इस अवसर पर कारखाना परिसर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक- एक वोट का महत्व है इसलिए मतदान करना हर देशवासी का अधिकार और कर्तव्य है. श्री मिश्रा ने कहा, मताधिकार का प्रयोग करके हम देश और प्रदेश के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं. ऐसे में अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें.
इससे पूर्व कंपनी के अधिकारी कमलेश कुमार और संजीत सिन्हा ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई. इसके उपरांत कंपनी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया.
स्वागत भाषण मनजीत सिंह ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसके परवेज ने किया. इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी एसएम खुसरू ने मतदान करने के लिए प्रेरित करती एक कविता का पाठ किया. कार्यक्रम के दौरान कंपनी के पदाधिकारी, कर्मचारी और सभी संवेदक उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur