खरसावां: भाजपा के रजवाड़ी परिसर में बीजेपी नेताओं ने सोमवार को बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के जीत की रणनीति तय की. बैठक में बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बाल मुकुंद सहाय, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, महिला नेत्री मीरा मुंडा आदि ने पार्टी नेताओं से संवाद कर फीड बैक लिया. साथ ही चुनाव को लेकर अभी से ही जुट जाने का निर्देश दिया.
बता दें कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की जीत सुनिश्चित करने, पिछले लोस चुनाव के मुकाबले इस वर्ष दस प्रतिशत अधिक वोट हासिल करने, लाभार्थियों से संपर्क करने, लोगों से अनुमति लेकर घरों में स्टीकर लगाने आदि पर जोर दिया गया.
बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाना है. साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों से जनता को अवगत कराना है. उन्होंने नरेद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिये जन संपर्क अभियान में जुट जाने की अपील की. कर्मवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोस चुनाव में खूंटी से प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जीताने के लिये जरूरी टिप्स दिए
*देश को मोदी की गांरटी पर भरोसा: मीरा मुंडा*
बैठक में भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने क्षेत्र के विकास को रफ्तार देने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिये कार्य किया है. उन्होंने नारा देते हुए कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत, विकसित खूंटी. विकसित खरसावां. इस सपने को हम सबको मिल कर साकार करना है.
*ये रहे मौजूद*
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, खरसावां विधानसभा प्रभारी अशोक षाड़ंगी, संयोजक विजय महतो, सह संयोजक प्रदीप सिंह देव, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो, शम्भू नाथ पति, लाल सिंह सोय, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, लखीरा मुंडा, मागता गोप, मंगल सिंह मुंडा समेत सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.
*अर्जुन मुंडा ने त्रिपुरा में किया बीजेपी उम्मीदवार विप्लव कुमार देव के समर्थन में कार्यकर्ताओं संग संवाद*
इधर अर्जुन मुंडा ने सोमवार को अगरतला (त्रिपुरा) सदर (शहरी) से भाजपा प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के समर्थन में जनजाति समाजपतियों के साथ संवाद किया. अपने संबोधन में अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य हुए. यही वजह है कि देश के जनजातीय समुदाय का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव अभियान में लगे हुए हैं. त्रिपुरा राज्य के दो लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और त्रिपुरा की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दोनों सीटों पर मिलने जा रहा है और देश में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनजातीय क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जनजातीय बहुल क्षेत्रों का विकास तेजी से हो.