खरसावां: रविवार को खरसावां प्रखंड के टिनागोडा मैदान में आदिवासी संथाल समाज महासभा, खरसावां के तत्वावधान में दिशोम बाहा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नाइके (माझी बाबा) द्वारा जाहेरथान में बाहा बोंगा (पूजा अर्चना) करते हुए क्षेत्र के सुख शांति की कामना की गयी. इसके पश्चात नगाड़ा समेत अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर संथाल समुदाय के लोगों ने नृत्य किया.
कार्यक्रम देर शाम तक चला. इस दौरान लोगों ने अपनी परंपरा, संस्कृति को कायम रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यों ने संताल समुादय का परिधान धोती- साढ़ी दे कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की धर्म पत्नी बासंती गागराई, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, मुखिया सिद्धेश्वर जोंको, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सोय आदि शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रुप से आयोजन समिति के अध्यक्ष रामो सोरेन, उपाध्यक्ष लालू हांसदा, सचिव जर्मन हांसदा, नेपाल टुडू, प्रकाश हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश टुडू, श्रीसिंह सोरेन, मानसिंह सोरेन, नेपाल टुडू, अमर सिंह हांसदा, प्रदीप हांसदा, सागुन हांसदा, प्रदीप हेंब्रम आदि ने सक्रिय भागिदारी निभाई. इस दौरान सेकडों की संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में क्षेत्र के 24 गांवों से संथाल समाज के लोग पहुंचे थे.