चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : चांडिल थाना अंतर्गत लेंगडीह गांव के पास बीते 6 मार्च को रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो का शव पाया गया गया. एक ओर जहां पुलिस इस मामले को दुर्घटना बता रही है वहीं करण महतो के परिजन इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं. इस संबंध में मृतक के पिता शिवराम महतो के लिखित बयान पर चांडिल थाना में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. घटना का खुलासा करने के लिए कई गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रावताड़ा से पैदल मार्च निकालकर चांडिल थाना का घेराव भी किया था.
परिजनों ने मामले का खुलासा करने की मांग पर जिला के पुलिस अधीक्षक तथा कोल्हान के डीआईजी को भी गुहार लगाई है. लेकिन पुलिस अबतक मामले का उद्भेदन नही कर पाया है. इधर, चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत एवं नीमडीह थाना क्षेत्र के लूपुंगडीह पंचायत के ग्रामीण मृतक के परिजनों के समर्थन में है और न्याय की मांग कर रहे हैं. रविवार को रावताड़ा शिव मंदिर प्रांगण में चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत क्षेत्र एवं नीमडीह थाना क्षेत्र के लूपुंगडीह पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक कर मामले की उद्भेदन नही होने से पुलिस एवं नेताओं के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करने की तैयारी की.
ग्रामीणों ने चांडिल पुलिस पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजनीतिक दल के एक नेता पर घटना को अंजाम दिलाने की बात कही है. करण महतो के परिजनों के अनुसार शव के गले में किसी धारदार हथियार से हमला करने का निशान था. परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद करण महतो के शव को एनएच 32 में लाकर फेंका गया था, ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके. परिजनों तथा क्षेत्र के ग्रामीणों ने घटना की जांच करने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
एक महीना बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं होने के कारण दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय किया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिलेगा तो हमलोग मतदान भी नहीं करेंगे लोकतांत्रिक देश में कमजोर और गरीब लोगों की नहीं सुनी जा रही हैं तो मतदान करने का कोई लाभ नहीं है.