गम्हारिया : गम्हारिया के बलाईडीह में श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर संकीर्तन समिति की ओर से चार दिवसीय भव्य राधा कृष्ण नाम संकीर्तन आयोजित किया गया. इस दौरान पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, बांकुड़ा व नवदीप से आए महिला एवं पुरुष संप्रदाय के भक्त कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रभु का संकीर्तन कर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
विज्ञापन
रविवार को धुलट एवं भंडारा के बाद धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जाएगा. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पिंटू गोराई, उपाध्यक्ष नारायण प्रामाणिक, कोषाध्यक्ष निर्मल गोप, प्रबंधन कमेटी के राजेश गोप, कार्तिक मंडल, पद्य दास, विभिषण महतो, भुदान नायक,राजा दास, पिंटू दास, तेरपा प्रामाणिक, गुरु प्रामाणिक, तारक दास, जितेन गोप, महेश आचार्य, गणेश प्रामाणिक आदि जुट गए हैं.
विज्ञापन