चांडिल/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत रहमतनगर शाहिद बगान में बीते 4 अप्रैल को दिन दहाड़े दिल नवाज नामक एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. युवक का शव मैदान में चटाई पर पाया गया था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवाब आरजू उर्फ मन्नु एवं मोहम्मद हसनैन अंसारी उर्फ जाहिद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि सभी युवक घटना के दिन आपस में नशापन कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच बकझक हुई और आरोपियों ने पत्थर से कूचकर दिल नवाज की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. साथ ही मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने अधजले अवस्था में बरामद किया है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गए थे.