जमशेदपुर/ Afroz Mallik बिष्टुपुर स्थित हजरत बादशाह अब्दुल रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा दरगाह शरीफ में बच्चा कमेटी के सदस्यों ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसमे आम- ओ- खास ने शिरकत की.
विज्ञापन
सैयद तककी इमाम ने बताया के आज अलविदा जुम्मा है और इस खास मौके पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी ने मिलकर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा इस्लाम धर्म में इफ्तार कराना सबसे बड़ा शबाब है. अगर कोई मुसलमान किसी रोजेदार को इफ्तार कराता है तो उसे रोजा रखने के बराबर का शबाब मिलता है और हजरत अब्दुल रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा की मजार शरीफ पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग आते हैं और अपनी झोलियां भर कर जाते हैं. इस दौरान हिंदुस्तान में अमन चैन से रहे उसके लिए दुआए भी की गई.
विज्ञापन