चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik अनुमंडल के नलिता पंचायत के खुलाहम गांव में पानी की समस्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक कर नाराजगी जतायी. इस दौरान ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से तय किया कि अगर गांव में पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया जाएग. इसकी जवाबदेही स्थानीय जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी.
ग्रामीणों ने बताया कि खुलाहम गांव में चापाकल खराब पड़े है. साथ ही गांव में नल- जल योजना का लाभ भी सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. गर्मी ने दस्तक दे दी है, अभी से ही गांव के कुआं, तालाब सूखने लगे हैं, आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने पर लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस मौके पर मौजूद गांव के समाजसेवी सुशील सामड ने कहा कि गांव में लगभग ढाई सौ से अधिक की आबादी है. गांव में लगा जलमीनार पिछले लगभग छह महीने से खराब पड़ा हुआ है. इस कारण मजबूरीवश ग्रामीण लंबी दूरी तय कर दूसरे टोला से पीने व अन्य कामों के लिए पानी लाते हैं. पानी की समस्या जल्द से जल्द दूर होनी चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक- दो सप्ताह के भीतर सोलर जलमीनार ठीक नहीं कराया जाता है तो मतदान का सामूहिक रुप से बहिष्कार किया जाएगा.
इस मौके पर गांव के खेतरो गागराई, लखिराम गागराई, लक्ष्मी गागराई, मुनी गागराई, सोमवारी गागराई, नागी गागराई, रंजिता गागराई समेत अन्य महिला- पुरूष व ग्रामीण मौजूद थे.