गया/ Pradeep Ranjan माहुरी समाज द्वारा मां मथुरासिनी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान लोगों के द्वारा गाजे- बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न चौक- चौराहों से होकर निकली.
शोभायात्रा में शामिल लोग पारंपरिक वेशभूषा में नाचते- गाते चल रहे थे.
कार्यक्रम में शामिल माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय ने कहा कि आज 40वां मां मथुरासिनी महोत्सव का शुभारंभ किया गया है. जिसमें समाज की सैकड़ो की संख्या में महिला- पुरुष व बच्चे शामिल हुए हैं.
video
उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा शहर के गोसाई बाग स्थित माहुरी वैश्य मंडल के प्रांगण से निकाली गई. जो गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, जीबी रोड, टिकारी रोड, पीर मंसूर रोड, रमना रोड होते हुए शहर के प्रमुख चौक- चौराहों से गुजरी. इसमें समाज के तमाम लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा की माहुरी समाज का यह बहुत ही पवित्र महोत्सव है, जिसे हमलोग प्रतिवर्ष मानते हैं और मां मथुरासिनी से यह कामना करते हैं कि लोगों के जीवन में सुख- समृद्धि और शांति बनी रहे. इस दौरान विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाता है. साथ ही माता का जागरण का भी आयोजन किया गया है.
बाइट
संजीव कुमार संजय (अध्यक्ष- माहुरी वैश्य मंडल)