चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ निवासी वुधी कालिंदी द्वारा थाने में शिकायत के चार माह बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला है. इसको लेकर हरिजन समाज के सदस्य अमर कालिंदी ने कोल्हान डीआईजी और सरायकेला-खरसावा एसपी को मामले की लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है. अमर ने बताया कि उसकी मां वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर रूपए की धोखाधड़ी, जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.
चार महीने बाद भी ईचागढ़ पुलिस ने इस मामले पर कारवाई नहीं किया है. 16 मार्च को गजानंद साहु के पुत्र द्वारा वुधी कालिंदी के वकील विश्वनाथ कालिंदी, पुत्र अमर कालिंदी एवं अन्य समर्थकों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराते हुए सुलहनामा के लिए दबाव बना रहा है. आग्रह किया गया कि दोनों मामले की जांचोपरांत आवश्यक कारवाई किया जाए.
मामला दर्ज होने के चार महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही गई है.