खरसावां: बिजली, पानी, सड़क जैसे बुनियादी सुविधाओं से जुझ रहे खरसावां के सिंगाडीह के ग्रामीण इस बार लोस चुनाव का वहिष्कार करेंगे. इसको लेकर सिंगाडीह गांव में ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान दुर्योधन प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आवादी करीब दो सौ है. परंतु गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं की लिये तरस रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि सिंगाडीह गांव के लोग पेयजल की समस्या से भी जुझ रहे है. नल जल योजना के तहत विगत 2 साल से जलमीनार बन रहा है परंतु अब तक पानी का सप्लाई घरों तक नहीं हो पाया. जलापूर्ति योजना में भी भारी अनियमितता बरती गयी है. यह जलापूर्ति योजना शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. कई बार जांच के लिये लिखा गया, परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
पंचायत से बनाये गये जलापूर्ति योजना की टंकी तक उड़ गयी है. गांव में सात में से तीन चापाकल खराब पडे हुए है. गांव में बनाये गये जल मीनार से भी घरेलू जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. खराब चापाकलों की पाइप तक नहीं बदली जा रही है.
*जर्जर सड़क व बिजली की समस्या से परेशान है ग्रामीण*
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि जोजोडीह से सिंगाडीह जाने वाली सड़क जर्जर है. पिछले दस वर्षो से सड़क की मरम्मति तक नहीं हुई है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर बरसात के मौसम में काफी दिक्कत होती है. दूसरी ओर आये दिन गांव के लोगों को बिजली की तकनीकी समस्या से जुझना पड़ रहा है. गांव में लगे 16 केवी क्षमता के बिजली को दो ट्रांसफरमरों की वर्ष 2022 में चोरी हो गयी थी. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद सिर्फ एक ट्रांसफरमर लगा कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को सही ढंग से बिजली नहीं मिल पा रही है.
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समस्याओं का समाधान के लिये कई बार मांग की गयी. परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण लोस चुनाव के वहिष्कार का निर्णय लिया गया है. बैठक में मुख्य रुप से शेखर चंद्र बंकिरा, रवि तांती, डेविड बांकिरा, पूर्ण चंद्र तांती, रामराय सवैयां, जीतू गागराई, कुबेर महतो, सरस्वती तांती, शांति तांती, फुलमनी तांती समेत ग्रामीण उपस्थित थे.