धनबाद: भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को अब जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ऐलान करके चुनौती दी है कि वे धनबाद आ गए हैं. अगर लोगों ने चाहा तो वह बिल्ली के गले में घंटी बांधेगे और धनबाद की अमन पसंद जनता को राहत देने- दिलाने का काम करेंगे. इधर ढुल्लू महतो ने कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले अपराधिक नहीं बल्कि आंदोलन का नतीजा है और उन्हें इसकी परवाह नहीं. उनके खिलाफ मुकदमा चाहे जितना दर्ज हो वे लोगों की आवाज बनने से पीछे नहीं रहेंगे. जिन्हें लगता है हमारे ऊपर अगर संगीत मामले है तो सीबीआई जांच करा ले. वही इस बयान को लेकर सरयू राय ने कहा जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच के लिए पहल करेंगे. मामला भी दर्ज करवाएंगे और ईडी को भी लिखेंगे.
बता दें कि धनबाद से भाजपा प्रत्याशी और विधायक ढुल्लू महतो ने अपनी छवि को लेकर जिस तरह से दावा किया है और खुद को पाक साफ बताया है उसके खिलाफ अब आवाज उठने लगी है. विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और जो मामले चल रहे हैं वह काफी संगीन प्रवृत्ति के मामले हैं. ऐसे मामलों से अपने बारे में किसी अन्य प्रकार की छवि बनाए जाने पर ढुल्लू महतो एतराज जताते हैं वह कहते हैं कि उनके खिलाफ जो भी मामले दर्ज हुए हैं वह आंदोलन के कारण हुए हैं क्योंकि वह हमेशा गरीबों की किसानों की मजदूरों की आवाज बनते रहे हैं. चाहे मेरे खिलाफ सीबीआई जांच कर ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मैं खुलेआम चुनौती देता हूं अगर मेरे खिलाफ हत्या जैसे संगीन आरोप सिद्ध होते हैं तो मेरे पीठ पीछे नहीं बल्कि मेरे सामने आकर बैठ कर बात करे ओर वो मेरे सवालों का जवाब दे दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
विदित हो कि पहले अपने पास चुनाव लड़ने के लिए रकम नहीं होने का हवाला देकर लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करनेवाले सरयू राय धनबाद के ढुल्लू महतो और कृष्णा अग्रवाल ऑडियो प्रकरण के बाद अचानक से धनबाद की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और जगह- जगह जाकर मतदाताओं और आम लोगों का मिजाज टटोल रहे हैं. अचानक जमशेदपुर से उनका धनबाद आना और फिर धनबाद की राजनीति में इंटरेस्ट लेना यह बता रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद में कुछ खास होने वाला है. उन्होंने ढुल्लू महतो के आपराधिक चरित्र पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि गलत लोगों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. ढुल्लू महतो अगर सीबीआई जांच की इच्छा जाहिर कर रहे हैं तो मैं चुनौती देता हूं वे लिख कर दें मैं इसके लिए पहल करूंगा अमित शाह से भी मिलकर बात करूंगा जरूरत पड़ी तो ईडी को भी पत्र लिखूंगा. वे इस पर मुकदमा दायर करें इसके खिलाफ कई ठोस आधार भी है.
एक तरफ ढुल्लू महतो जो भी कह ले बाघमारा क्षेत्र में उनकी जो छवि है वह किसी से छुपी हुई नहीं है. दबंग, रंगदार, बाहुबली जैसे शब्द उनके साथ चिपके हुए हैं और अब चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामले ही उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाने लगे हैं, क्योंकि उनके विरोधी उनकी छवि और उनके खिलाफ दर्ज मामले को हथियार बना रहे हैं. धनबाद जो अमन पसंद संसदीय क्षेत्र रहा है, वहां ढुल्लू महतो को भाजपा द्वारा थोंप दिया जाना उत्साह और निराशा का सबब बना हुआ है. ढुल्लू महतो और उनके समर्थक आगे बढ़ाने के पहले धनबाद संसदीय क्षेत्र में सब कुछ ठीक- ठाक करने में लग गए हैं तो दूसरी ओर उनकी गाड़ी के टायर को पंचर करने के लिए विरोधी भी पूरी शक्ति से जुट गए हैं. सरयू राय की धनबाद में इंट्री भी इसी दृष्टि से देखी जा रही है. हालांकि सरयू राय ने अभी धनबाद से अपने चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा नहीं की है, लेकिन इशारा कर यह बता दिया है कि राजनीति के प्रदूषण को दूर करने के लिए उन्हें जरूरत पड़ी तो वह बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार है.