जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर पांच निवासी मधु शर्मा के मकान में दो किराएदारों के घरों का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई. शनिवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के कई घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने किराए के मकान में रहने वाले राजा साह और मुन्ना दास के घर चोरी की.
राजा साह ने बताया कि वह टाटा स्टील में ठेका कर्मी है और सब्जी भी बिक्री करता है. बीती रात वह ड्यूटी चला गया था जबकि उसके माता-पिता गांव गए हुए थे. सवेरे जब वह आया तो मकान का मुख्य दरवाजा और कमरे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. अंदर सारा सामान दिखा पड़ा था, जबकि एलइडी टीवी और नगद गायब थे.वही पड़ोसी मुन्ना दास के घर में भी चोरों ने टीवी और नगद की चोरी कर ली.
इसके बाद उसने बिरसानगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. राजा ने बताया कि दोनों घरों के टीवी और नगद मिलाकर लगभग 50 हजार की चोरी हुई है.