चांडिल: शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा रांची नेशनल हाईवे पर अवैध कारोबार के खिलाफ वाहन जांच की. इस दौरान नारगाडीह तथा पाटा टोल प्लाजा के समीप से कुल चार हाइवा को जप्त किया गया है.
इस संबंध में एसडीओ शुभ्रा रानी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू तथा पत्थर कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं. अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि टाटा- रांची हाइवे पर जांच के दौरान तीन बालू लदे हाइवा तथा एक गिट्टी लदे हाइवा को जप्त किया गया है. वाहन चालकों से चालान की मांग की गई, लेकिन वे दिखाने में असमर्थ रहे. चारों हाइवा को जप्त कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही हैं. एसडीओ शुभ्रा रानी ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कारोबार का संचालन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.