आदित्यपुर: शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस लय में नजर आई. जहां सड़कों के किनारे खड़े वाहनों एवं ठेला लगाकर फल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न केवल ऑनलाइन- ऑफलाइन चालान काटा बल्कि कई ठेलों को जप्त भी किया है. इसके बाद सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के साथ ठेला लगाकर फल बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
वैसे आदित्यपुर और गम्हरिया में सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी यह देखना दिलचस्प होगा. बता दे कि आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक से लेकर रेलवे फाटक तक सड़कों के किनारे अवैध रूप से कब्जा कर दर्जनों दुकान बने हैं इस वजह से आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, आदित्यपुर थाना पीएचडी कार्यालय, बिजली विभाग, वन विभाग, तहसील कचहरी आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि उक्त अवैध दुकानदारों से हर दिन हजारों रुपए के मासूल की वसूली की जाती है. यह पैसा कहां जाता है यह जांच का विषय है.
इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. कुछ स्थल चिन्हित किए गए हैं जिसे हटाने के लिए नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा. वहां से आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.