गया/ Pradeep Ranjan लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी से अधिवक्ता सुषमा कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन पर्चा भरने के बाद उनके समर्थकों ने फूल- माला पहनकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान अधिवक्ता सुषमा कुमारी ने कहा कि आज हमने अपना नामांकन पर्चा भरा है. गया जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा आदि कई समस्याएं हैं, इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, अगर जनता हमें मौका देती है तो उक्त सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. इतना ही नहीं सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता है, तो हमारी पर प्राथमिकता होगी कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिलाएं. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी किसी से भी कोई लड़ाई नहीं है, हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी छाप है, हाथी सबसे मजबूत है. हम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन जी के हाथों को मजबूत करना चाहते हैं और निश्चय ही इसमें हमें सफलता मिलेगी.
बाइट
अधिवक्ता सुषमा कुमारी (प्रत्याशी- बसपा)