सरायकेला : सरायकेला के महिला महाविद्यालय में गुरुवार को आईआईसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधार में फूड एंटरप्रेन्योरशिप फैस्टिवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती और विशिष्ट अतिथि के रुप में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता मौजूद रहे.
अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तूत किया गया वहीं अतिथियों को पौधा दिया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्पर्कलीन देई ने महिलाविद्यालय के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए कहा कि इनोवेशन सेल को एमआईसी के द्वारा स्टार रेटिंग और झारखंड में मेंटर के रुप में मान्यता मिली है.
मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पैकेज्ड फूज के प्रयोग की जगह मोटे अनाज से बने व्यंजन खाए. उन्होने डब्ल्यूएचओ के रिपोर्ट को भी छात्राओं के साथ शेयर करते हुए बताया कि बच्चे कम उम्र डायबिटिज और ब्लड प्रेशर का शिकार हो रहे है. उन्होंने बच्चों को तनाव मुक्त जीवन जीने की सलाह दी.