गया/ Pradeep Ranjan लोकसभा चुनाव के पहले फेज में गया लोकसभा, जहानाबाद और औरंगाबाद में चुनाव होना है. नामांकन का कल यानि गुरुवार को अंतिम दिन है. ऐसे में एनडीए और महागठबंधन अपनी- अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में आज महागठबंधन के गया लोकसभा प्रत्याशी सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, जहानाबाद लोकसभा प्रत्याशी सह बेलागंज विधायक डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव और औरंगाबाद के लोकसभा प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने पत्रकारों से बात कर कहा कि गुरुवार को सभी प्रत्याशी अपने- अपने जिले में नामांकन करेंगे.
इस मौके पर महागठबंधन के जहानाबाद लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन के सारे लोग एकजुट है. कल सभी प्रत्याशी अपने-अपने जिले में नामांकन करेंगे. इस बार हम लोगों झंडा फहरा लेंगे, क्योंकि महागठबंधन बहुत शक्ति के साथ उभरा है. इस बार हमलोगों का किसी से लड़ाई नहीं हैं. महागठबंधन की अपनी पहचान और ताकत है. इस ताकत के बदौलत जीत हासिल करेंगे.
वहीं महागठबंधन के गया लोकसभा सीट के प्रत्याशी सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि गया जिले के तमाम जातियों के विचार पर महागठबंधन हमें गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा रही हैं. कल हमारा नामांकन है. गया कॉलेज के खेल परिसर से 11 बजे नामांकन के लिए जाऊंगा. गया जिले के सभी लोग उसे अपील कर रहा हूं कि गया के खेल परिसर में आकर आशीर्वाद दे. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रिश्ते को खटास बनाते हैं. कहीं ऐसा नहीं हुआ कि कांग्रेस से हमारा खटास है. लोग अफवाह उड़ा रहे है. महागठबंधन के सभी लोग एकजुट हैं. सभी मिलकर देश, बिहार व गया के लिए एक इतिहास रचेंगे. मगध प्रमंडल में इस बार महागठबंधन का झंडा फहराएगा. वहीं अल्पसंख्यकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व को पर्व रहने दीजिए, अल्पसंख्यकों ने में कोई नाराजगी नहीं है.
वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के बागी नेता और महागठबंधन से औरंगाबाद लोकसभा के प्रत्याशी सह पूर्व टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि औरंगाबाद सीट से हमें, गया लोकसभा सीट से दलित पिछड़ों की आवाज पूर्व मंत्री से बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत और जहानाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को बनाया गया है. बिहार परिवर्तन की धरती रही है, इस बार महागठबंधन बिहार में इतिहास रचने जा रही है. औरंगाबाद जिले में महागठबंधन के किसी भी साथी से मन मुटाव नहीं है. कांग्रेस नेता निखिल कुमार के सवाल पर उन्होंने कहा लोकतंत्र में सभी लोगों का अधिकार है टिकट मांगने का, लेकिन वहां गठबंधन धर्म निभाने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को कुर्बानी देनी पड़ती है, तभी गठबंधन धर्म मजबूती के साथ चलता है.