आदित्यपुर : आदित्यपुर के सालडीह बस्ती स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी ने की. बैठक में आगामी रामनवमी की तैयारियों पर विचार–विमर्श किया गया. सभी समितियों ने अपने अपने पक्ष रखे. बैठक में अखाड़ा समिति के महासचिव श्रीराम ठाकुर ने सभी अखाड़ा के प्रतिनिधि एवं लाइसेंस धारक को अपने अपने बस्ती, मुहल्ले में मतदान महोत्सव में लोगों से मतदान के प्रति जागरूक करने एवं शत् प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया गया.
बैठक में आदित्यपुर दुर्गा मंदिर अखाड़ा, इमली चौक सार्वजनिक हनुमान अखाड़ा, जय हनुमान अखाड़ा रेलवे फाटक, चुना भट्ठा अखाड़ा, वनांचल बजरंग अखाड़ा सालडीह आशियाना इत्यादि लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी में बजरंग अखाड़ा सालडीह हरिमंदिर, लालू अखाड़ा चांदनी चौक मांझी टोला, आदित्यपुर दो में भोला अखाड़ा, शिव काली मंदिर अखाड़ा निकलने पर निर्णय हुआ है.
वहीं गम्हारिया में पूंजी डूंगरी छोटा गम्हारिया अखाड़ा, सार्वजनिक बजरंग अखाड़ा भगवान सिंह एवं बजरंग अखाड़ा फूलन सिंह का निकालने का निर्णय हुआ है. बैठक में कुछ अखाड़ा के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो पाए हैं.