कांड्रा/ Bipin Varshney : सरायकेला-खरसावां जिले का टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग इन दिनों दुर्घटनाओं का हब बन चुका है. यातायात पुलिस द्वारा तमाम कोशिशों के बावजूद इस सड़क पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला टोल प्लाजा से महज 100 मीटर का है जहां बुधवार के दोपहर 12 बजे आधुनिक पॉवर एंड नैचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड की ओर घूमने के क्रम में गम्हरिया की ओर से आ रहे कोयला लदे टिप ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया.
ट्रेलर चालक बाइक को घसीटते हुए 50 मीटर दूर तक ले गया. थोड़ी दूर जाने के बाद चालक ट्रेलक को छोड़कर मोके से फरार हो गया. वहीं बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई है. इधर घटना के बाद जेआरडीसीएल के महिला सफाई कर्मियों ने मदद करते हुए दोनों को पेड़ के नीचे छांव में बैठाया. घटना की सूचना कांड्रा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर कांड्रा पुलिस घटना स्थल पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से ईलाज हेतु जमशेदपुर अस्पताल भेजा.
वही मौके पर कांड्रा थाना पुलिस बल टिप ट्रेलर को कब्जे में लेकर पूरे मामला की छान बीन कर रही है. वहीं तत्काल जेएआरडीसीएल के एम्बुलेंस की सुविधा का नहीं मिलना एवं सड़क किनारे बड़ी वाहनों के खड़े रहने के चलते ग्रामीणों एवं राहगीरों का आक्रोश फूट पड़ा.