बलरामपुर/ Narendra Patwa जिले के उतरौला अनुमंडल के नंदौरी गांव से 50 मीटर दूरी पर राप्ती नदी में सोमवार को होली खेलने के बाद नहाने गयी तीन युवतियां डूब गई. इनमें से दो युवतियां नदी के तेज बहाव में बह गई, जबकि एक युवती को ग्रामीणों ने बचा लिया.
सूचना पर पहुंचे उतरौला एसडीएम, अवधेश कुमार, सीओ प्रमोद कुमार यादव व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवतियों की खोजबीन में जुट गए, मगर सफलता हाथ नहीं लगी. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोनों युवतियों का शव बरामद किया जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने दोनों युवतियों 20 वर्षीय मानसी और 23 वर्षीय सुषमा उर्फ छोटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गैडांस बुजुर्ग के प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने बताया कि नदी में डूबी दोनों युवतियों में से एक को सोमवार की रात्रि लगभग 09 बजे स्थानीय गोताखोर के प्रयास से तथा दूसरी को मंगलवार सुबह नदी से एनडीआरएफ टीम द्वारा निकाला गया है. और दोनो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.