खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के विभिन्न गावों में दोल पूर्णिमा का मौके पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस दौरान विभिन्न गावों के हरि मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों में राधा- कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा- अर्चना की गई. मौके पर बंगाल व झारखंड के अलग- अलग क्षेत्रों से पहुंचे संकीर्तन मंडली हरि नाम संकीर्तन में हिस्सा ले रहे हैं.
खरसावां के कृष्णापुर, संतारी, कुम्हारसाही, कुदासिंगी एवं कुचाई के बदोलोहर, गम्हरिया के टीडिंगटीपा, बांधडीह आदि गांवों मे हरिनाम संकीर्तन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया है. यहां खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी पहुंचे और राधा- कृष्ण नाम का जाप कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन दलों द्वारा राधा- कृष्ण के शाश्वत प्रेम पर आधारित भजन- कीर्तन किया जा रहा है. संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे है. संकीर्तन में राधा- कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राधा कृष्ण का शास्वत प्रेम आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को अच्छे कर्म करने की शिक्षा दी है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए. श्री गागराई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से मन को शांति मिलती है और जन कल्याण के लिए आगे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.