कांड्रा (Bipin Varshney) फाल्गुन पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में रविवार को होलिका दहन के साथ वार्ष्णेय समाज ने रंगों के पर्व होली की शुरुआत की. भद्रा समाप्ति के बाद कांड्रा में रविवार तड़के 11:30 बजे से एसकेजी क्लब में होलिका दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ. शेखर वार्ष्णेय के नेतृत्व में होलिका दहन के बाद वार्ष्णेय परिवार के सदस्यों ने होलिका की परिक्रमा के साथ पूजन किया.होलिका दहन हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें होली के एक दिन पहले यानी पूर्व सन्ध्या को होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है. ज्ञात हो कि कांड्रा में होलिका दहन की शुरुआत हरीश चंद्र वार्ष्णेय द्वारा फुटबॉल सरायकेला ग्लास वर्क्स कम्पनी के स्थापना के बाद से की जा रही है. कम्पनी के बंद होने के बाद आज भी वार्ष्णेय समाज क्लब में होलिका दहन को करते आ रहे हैं. वहीं आज वार्ष्णेय समाज रंग-गुलाल के साथ शांति, सौहार्द बिखेरते हुए होली खेलेंगे.
Video