JHARKHAND DESK लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भारतीय पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बिहार से 17 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं झारखंड के चतरा, धनबाद और दुमका सीटों के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. पार्टी ने दुमका से वर्तमान सांसद सुनील सोरेन का टिकट काटते हुए सीता सोरेन को टिकट दिया है, जबकि धनबाद से पीएन सिंह का टिकट काटकर बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दिया है. वहीं चतरा से सुनील सिंह का टिकट काटकर कालीचरण सिंह को टिकट दिया है.
वहीं बिहार 17 सीटों में से पश्चिम चंपारण से संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीँ महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील सिंह, नवादा से विवेक ठाकुर के नाम का ऐलान किया गया है.
वहीँ दक्षिण गोवा से पल्लवी श्रीनिवास डेपो, मेहसाणा से हरिभाई पटेल, साबरकांठा से शोभना बेन महेंद्र सिंह बरैया, सुरेंद्रनगर से चंदू भाई छगन भाई सीहोरा, जूनागढ़ से राजेश भाई चूड़ा समा, अमरेली से भारत भाई मनु भाई सुतारिया, बड़ोदरा से डॉक्टर हेमंत योगेश चंद्र जोशी और कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दिया है. बता दें की नविन जिंदल ने कुछ देर पहले ही काग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है.