जमशेदपुर: होली को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने कमर कस लिया है. रविवार को एससपी किशोर कौशल ने संवेदनशील इलाकों में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च किया. इस दौरान जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
विज्ञापन
एसएसपी ने शहरवासियों से रंगों का त्यौहार होली शांति एवं भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा. चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लागू है लोगों को इसे भी ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे.
विज्ञापन