आदित्यपुर: बिजली विभाग भले घरेलू उपभोक्ताओं पर डंडे चला ले, मगर विभाग के पास सरकारी विभागों करोड़ों बकाया है जो विभाग के अधिकारियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार समूचे आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल के अधीन आनेवाले सरकारी विभागों और बड़े उद्योगों पर करीब 7 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है जिसे विभाग और संस्थान जमा कराने में आनाकानी कर रहा है. इसमें नगर निगम, पीएचडी, जेआरडीसीएसल और जियाडा जैसे सरकारी विभाग शामिल हैं.
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि सरकारी विभागों के पास एचटी और एलटी कनेक्शन मिलाकर करीब सात करोड़ का बकाया है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम पर करीब 1.10 करोड़, पीएचडी पर लागभग 3. 20 करोड़, जियाडा पर 1.66 करोड़ और जेआरडीसीएल पर लागभग 45 लाख का बिजली बिल बकाया है. मार्च महीने में राजस्व वसूली का प्रेशर रहता है इसको देखते हुए सभी संबंधित विभागों को नोटिस भेजा गया है, यदि समय रहते उनके द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया तो उनका कनेक्शन काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि विभागवार करीब 3. 77 करोड़ और एचटी कनेक्शन का 4 करोड़ बिल बकाया है. सरकार के 1 दर्जन से ज्यादा ऐसे विभाग हैं जिन पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है. बिजली बिल का समय से भुगतान नहीं करने से बिजली विभाग की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर सरकारी विभागों के साथ ही कई महिनों से भुगतान नहीं करने वाले घरेलु उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है, इनके द्वारा जल्द भुगतान नहीं किया गया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि वे एकमुश्त बिल का भुगतान नही कर पाते हैं तो उनके लिए किश्तवाईज बिल भुगतान करने की भी व्यवस्था है, वे इसका भी लाभ ले सकते हैं.उन्होंने बताया कि आदित्यपुर परिक्षेत्र में वैसे 323 घरेलु उपभोक्ताओं की भी सूची तैयार की गई है जिनका बिल 10 हजार या उससे अधिक है. यदि वे मार्च महीने के अंत तक बकाया बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.