खरसावां/ Ajay Mahato मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल खरसावां की ओर से शुक्रवार को वार्षिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नर्सरी से र्स्टैंडर्ड 5 तक के एक से बढ़कर एक बेहतरीन मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी.
मंच का संचालन शिक्षक जीडी महतो एवं शिक्षक जगन्नाथ महतो ने अपने आकर्षक अंदाज में किया.इस दौरान मुख्य अतिथि शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने कहा कि वास्तविक शिक्षा के बिना मानव जीवन अधुरा है.जिस शिक्षा के द्वारा शारीरिक स्वास्थ्यता, मानसिक विकास एवं आध्यात्मिक अनुशीलन की जानकारियां मिलती है वे ही वास्तविक शिक्षा कहा जाता है. इस मामले में मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल खरसावां के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपनी क्षमता के अनुसार शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर है. इसकी झलक विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति में देखने को मिला है. विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार महतो ने कहा हम सभी अभिभावकों के उम्मीदों के साथ शिक्षा से संबंधित विद्यालय की सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में हमेशा प्रस्तुत रहते है.
विशिष्ट अतिथि के रूप सेवानिवृत्ति कार्यालय अधीक्षक गदाधर महतो, सेवानिवृत्ति शिक्षक त्रिविध प्रधान , सेवानिवृत्ति शिक्षक दीपक महतो ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा के वर्तमान में शिक्षा के साथ- साथ संस्कार की भी जरूरत है. इसलिए सभी अभिभावकों से उम्मीद रखते हैं कि अपने बच्चों को संस्कार के मामले में विशेष ध्यान देंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपाल अजीत कुमार महतो, सुधा महतो, संजुक्ता कालिंदी, जगमोहन महतो, सुजीत महतो, जयप्रकाश महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur